Alyssa Healy Records: विशाखापट्टनम में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कमाल कर दिया। फोएबे लिचफील्ड के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में 113* रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिलाई। इसी के साथ ही हीली ने महिला वर्ल्ड कप इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर गुरुवार, 16 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में हुई। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और अपनी टीम ने 50 ओवर में 198 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही। फरगाना हक (8) जल्दी पवेलियन लौट गईं। रुबिया हैदर ने 44 रन बनाए और शर्मिन अख्तर ने 19 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में कप्तान निगार सुल्ताना (12), शोर्ना अख्तर (7), रितु मोनी (2) और फहीमा खातून (4) जल्दी आउट हुईं। लेकिन सोभना मोस्टरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में नाबाद 66 रन जड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। ओपनिंग जोड़ी कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ने पहले विकेट के लिए 202 रन की जबरदस्त साझेदारी की। हीली ने 20 चौके की मदद से सिर्फ 77 गेंदों में 113 रन* बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई वहीं लिचफील्ड ने भी पूरा साथ देते हुए 72 गेंदों में 84 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही एलिसा हीली ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों द्वारा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक:
4 – एलिसा हीली
3 – मेग लैनिंग
3 – कैरन रोल्टन
इतना ही नहीं, वह गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप के दो अलग-अलग संस्करणों में लगातार दो शतक लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमहिला वर्ल्ड वनडे कप के किसी एक संस्करण में लगातार शतक लगाने वाली खिलाड़ी:
- डेबी हॉकलि – 100* बनाम श्रीलंका और 100 बनाम वेस्ट इंडीज, 1997
- एलिसा हीली – 129 बनाम वेस्ट इंडीज और 170 बनाम इंग्लैंड, 2022
- एलिसा हीली – 142 बनाम भारत और 113* बनाम बांग्लादेश, 2025
इस शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया 9 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई।
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा