पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है। आलिया रियाज के स्थान पर एयमन फातिमा को इस टीम में स्थान दिया गया है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया खेमे ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जॉर्जिया वेयरहैम और मेगन शट्ट की वापसी हुई है, जबकि डार्सी ब्राउन और मोलिन्यूक्स को इस मैच से बाहर बैठना पड़ा है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरी है। पाकिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं। इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना किया, जिसके बाद भारत के विरुद्ध 88 रन से शिकस्त झेली।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच 89 रन से जीता, जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अगला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा।
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक मुकाबला बारिश से धुल चुका है, लेकिन बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां मैच के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
आंकड़ों को देखें, तो पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे।
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक मुकाबला बारिश से धुल चुका है, लेकिन बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां मैच के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग और मेगन शट्ट।
Article Source: IANSYou may also like
विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास बचा सिर्फ एक रास्ता, ऐसे हो सकती है वर्ल्ड कप टीम में एंट्री, अश्विन की खास सलाह
India-UK: ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर भारत के दौरे पर, आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
राजस्थान में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा और देखभाल के लिए 'खेलो, सीखो, बढ़ो' पहल की शुरुआत
भरतनाट्यम नृत्यांगना स्वाति भिसे के घर से कई कीमती साड़ियां चोरी, केस दर्ज
कानपुर में अवैध पटाखों की वजह से हुआ स्कूटी में धमाका, कई हिरासत में: जॉइंट पुलिस कमिश्नर