अगली ख़बर
Newszop

PAK vs SA 3rd ODI: अबरार अहमद ने दिखाया अपनी स्पिन का कमाल, 143 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

Send Push
image

South Africa Vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार (08 नवंबर) को फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम 143 रन पर ही ढेर हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को मज़बूत शुरुआत दी। प्रीटोरियस ने 45 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने भी अर्धशतक लगाते हुए 70 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।

हालांकि इस मजबूत ओपनिंग साझेदारी के बाद साउथ अफ्रीका की पूरी बल्लेबाजी अचानक लड़खड़ा गई। कप्तान मैथ्यू ब्रीत्ज़के 16 रन ही जोड़ सके और उनके बाद आने वाला कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। नकाबा पीटर ने 16 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए।

पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 4 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 2-2 विकेट हासिल किए। सलमान आगा ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डाला और 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान को सीरीज जीतने का शानदार मौका दे गई है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन):लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के (कप्तान), डोनोवन फरेरा, रुबिन हरमन, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):फखर जमान, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, हारिस रऊफ।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें