Tilak Varmas Journey: पाकिस्तान के विरुद्ध एशिया कप फाइनल के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर चर्चा और उनकी सही पहचान जानने की बेताबी, बेमिसाल है। उनकी क्रिकेट स्टोरी सिर्फ़ रन और रिकॉर्ड की नहीं है; उस जुझारूपन की है जिसमें एक युवा क्रिकेटर की वह ताकत नजर आती है जिसकी जड़ें परिवार, विश्वास और गजब के डिसिप्लिन में हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध बनाए 53 गेंद में 69 रन से भारतीय क्रिकेट को एक हीरो मिला। उनके सफ़र पर एक नज़र:
1. बचपन की बात ये है कि पिता, नंबूरी नागराजू (एक इलेक्ट्रीशियन) के पास इतने साधन नहीं थे कि उन्हें किसी प्राइवेट कोचिंग के लिए भेजते। एक अच्छा बैट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। तब भी पिता ने किसी तरह से सपना पूरा किया और 5999 रुपये (जो उस समय उस परिवार के लिए एक बहुत बड़ी रकम थी) वाला क्रिकेट बैट (SS) खरीद दिया। ये बड़ी जल्दी टूट गया। जब बीसीसीआई ने अंडर-16 के 2016-17 सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर तिलक को नमन अवार्ड्स में सम्मानित किया तो इससे स्पांसरशिप का रास्ता खुला और संयोग से सरीन स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज (SS) ने ही तब नए बैट की सप्लाई शुरू की।
2. मुश्किल के शुरुआती दौर में, उनके पहले कोच सलाम बयाश ने फीस और क्रिकेट सामान की हर जरूरत का ख्याल रखा। एकेडमी में क्रिकेट ट्रेनिंग दिलाई, जरूरत में अपने परिवार के साथ भी रखा।
3.फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू किया 2018-19 में (हैदराबाद के लिए) और मजे की बात ये कि उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (2020) में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले। वहां रिकॉर्ड: 6 मैच, 3 पारी में 86 रन।
4. टी20आई डेब्यू: 2023 में तरौबा में वेस्टइंडीज के विरुद्ध। वीवीएस लक्ष्मण (2012 में रिटायर) के बाद, भारत के लिए खेलने वाले हैदराबाद के पहले बल्लेबाज। इस बीच सिर्फ मोहम्मद सिराज ही उस शहर से चमके हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैप दी।
5. तिलक वर्मा के शरीर पर भगवान शिव, भगवान गणेश और पवित्र मंत्र #39;ओम नमः शिवाय#39; के टैटू हैं। शरीर पर उनके माता-पिता के टैटू भी हैं। अक्टूबर 2023 में, चीन में एशियाई खेलों में जब बांग्लादेश के विरुद्ध 26 गेंद में 55* (2 चौके और 6 छक्के) बनाए तो 50 के जश्न में अपनी जर्सी उठाकर माता-पिता का टैटू दिखाया था।
6. आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ 1.70 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हुई।
2022: 14 पारी, 397 रन, 131+ SR (MI के लिए रन चार्ट में नंबर 2)
2023: 11 पारी, 343 रन, 164+ SR
2024: 13 पारी, 416 रन, 149+ SR (MI के लिए रन चार्ट में नंबर 2, रोहित शर्मा से सिर्फ एक रन कम)।
इसके बाद MI ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया जबकि आम चर्चा ये थी कि ऑक्शन में आसानी से इससे ज्यादा कीमत मिल सकती थी।
2025: 13 पारी, 343 रन, 138+ SR
7. दक्षिण अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो 100 बनाए।
8. इस साल, आईपीएल में रिटायर होने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने। असल में लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध मैच में (जब इम्पैक्ट सब के तौर पर 23 गेंद पर 25 रन बनाए थे) 204 रन चेज करते हुए जब 7 गेंद बची थीं (और 5 विकेट भी तथा 24 रन की जरूरत) तो वापस बुला लिया।
9. वरुण चक्रवर्ती से भी पहले वनडे डेब्यू किया हालांकि उनकी और तिलक वर्मा की उम्र में 11 साल से भी ज्यादा का फर्क है। ये किसी युवा खिलाड़ी के, अपने से बड़ी उम्र के खिलाड़ी से भी पहले, डेब्यू के रिकॉर्ड में एक ख़ास मिसाल है। इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड नॉर्मन गिफर्ड और नील फोस्टर के बीच उम्र में 22 साल के फर्क का है।
10. दो ख़ास टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड उनके नाम:
* दो बार आउट होने के बीच 336 रन बनाए (107*, 120*, 19*, 72*, 18) और ये स्कोर वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनके बाद मार्क चैपमैन (271), आरोन फिंच (240), श्रेयस अय्यर (240) और डेविड वार्नर (239) का नंबर है।
* 22 साल 5 दिन की उम्र के साथ, विदेश में सबसे कम उम्र में 100 का भारतीय रिकॉर्ड।
Also Read: LIVE Cricket Scoreचरनपाल सिंह सोबती
You may also like
Irani Cup 2025: यश धुल की 92 रन की जुझारू पारी पर फिरा पानी, विदर्भ ने तीसरी बार जीता खिताब
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: 8वां वेतन आयोग कब होगा लागू?
शुभमन गिल को मिली वनडे टीम की कप्तानी, तो रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल, 77 नंबर की जर्सी पर कही थी ये बात
मिजोरम-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने 50 तस्करी किए गए सागौन के लट्ठे किए जब्त
ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए करें आंवला का सेवन, शरीर भी रहेगा स्वस्थ