Team India Record: भारतीय टीम ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को दिल्ली टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) के पांचवें दिन के पहले ही सेशन में 121 रनों का लक्ष्य हासिल करके वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती और इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, टीम इंडिया अब टेस्ट फॉर्मेट में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने साल 2002 से लेकर साल 2025 तक वेस्टइंडीज को लगातार 10 टेस्ट सीरीज में पराजित करके ये रिकॉर्ड बनाया और साउथ अफ्रीका की बराबरी की। बता दें कि अफ्रीकी टीम ने साल 1998 से लेकर साल 2024 तक वेस्टइंडीज को ही लगातार 10 टेस्ट सीरीज में धूल चटाने का कारनामा किया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया ने साल 2002 से लेकर साल 2025 तक वेस्टइंडीज के साथ कुल 27 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें से वो एक भी नहीं हारी है।
बात करें अगर दिल्ली टेस्ट की तो अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल (175 रन) और शुभमन गिल (129*) की शतकीय पारियों के दम पर 518/5 रन बनाकर इनिंग को घोषित किया।
Most consecutive Test series wins against an team 10* - IND vs WI, (2002-25) 10 - SA vs WI, (1998-24) 9 - AUS vs WI, (2000-22) 8 - AUS vs ENG, (1989-2003) 8 - SL vs ZIM, (1996-20) pic.twitter.com/L4Ya7p56mP
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) October 14, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में 248 रन और फिर दूसरी इनिंग में 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जिसके साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। इस टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 108 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 35.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से दमदार जीत प्राप्त की।
You may also like
बिहार चुनाव : भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
SL W vs NZ W: महिला विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी, श्रीलंका की नीलाक्षी डिसिल्वा ने मचाई बल्ले से तबाही
पंजाब : रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
Amit Shah At NSG's 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़
मानक महोत्सव-2025: सामूहिक विकास को बढ़ावा देने में मानकों की अहमियत समझाई