पाकिस्तान में आतंकी हमले कोई नई बात नहीं हैं लेकिन जब ऐसी घटनाएं क्रिकेट के मैदान पर होती हैं तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को दर्द होना लाज़मी है।एक ऐसी ही घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर ज़िले में हुई जब शनिवार शाम खार के कौसर क्रिकेट ग्राउंड पर एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ।
इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक पुलिस कांस्टेबल और नजीब खान नाम का एक स्थानीय निवासी शामिल हैं। विस्फोट की चपेट में आने से पास खड़ी एक गाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि येधमाका कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित आतंकी हमला था। उनका मानना है कि हमले का उद्देश्य क्षेत्र में दहशत फैलाना था। पुलिस की तत्परता के चलते घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बाजौर के जनसंपर्क अधिकारी इसरार खान ने बताया कि आतंकियों ने घटनास्थल पर एक और हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उनका निशाना सफल नहीं हो पाया।
जिले के पुलिस अधिकारी वकास रफ़ीक के अनुसार, विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया था। उन्होंने इसे स्पष्ट रूप से लक्षित हमलाकरार दिया। ऐसी घटनाएंपाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में बार-बार एक काले साये की तरह सामने आती रही हैं। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान को लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित रहना पड़ा था और टीमों को अपने घरेलू मैच यूएई में खेलने पड़े।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने काफी मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय टीमों का भरोसा दोबारा हासिल किया है। नतीजतन, देश ने न केवल द्विपक्षीय सीरीज़ आयोजित कीं बल्कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार भी प्राप्त किया। अब पाकिस्तान की टीम 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली बहु-प्रारूप सीरीज में साउथअफ्रीका की मेजबानी करेगी।
You may also like
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट
kidney Disease : सिर्फ एक किडनी पर कितने दिन जी सकता है इंसान? जानें 5 गंभीर समस्याएं जो कर सकती हैं परेशान