Haris Rauf Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला मंगलवार, 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL T20I) के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर हारिस रऊफ 2 विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 14 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हैं हुए राशिद खान, वानिन्दु हसरंगा और हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने टी20 एशिया कप में भारत के लिए 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं हारिस रऊफ इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए 8 मैचों में 12 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। वो फिलहाल टी20 एशिया कप में यूएई के गेंदबाज़ अजमद जावेद के साथ संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि हारिस रऊफ ही वो गेंदबाज़ हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20I में 91 मैचों में 128 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो अबू धाबी के मैदान पर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान का पूरा स्क्वाड: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज।
You may also like
हथकड़ी लगाकर एक दूसरे साथ ये काम` कर रहा था कपल, जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल
कन्नड़ फिल्म 'डोंट टेल मदर' में बचपन की जादुई कहानियाँ
गुमला में जमीन विवाद को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इतिहास के पन्नों में 06 अक्टूबर : ब्रिटिश भारत के लिए भारतीय दंड संहिता पारित
रात को सोने से पहले करें ये` टोटका उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी