भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में पांचवां टी20 बारिश से रद्द हुआ, लेकिन पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में अचानक हुई एक बातचीत ने सबका ध्यान खींच लिया। एडम गिलक्रिस्ट ने मिचेल मार्श से सीधे पूछ लिया कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी वो करेंगे या फिर पैट कमिंस। सवाल सुनकर मार्श कुछ पल के लिए चौंक गए, लेकिन फिर उन्होंने साफ जवाब दिया। दोनों के बीच हुई मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एक ऐसा सवाल सुनने को मिला, जिसकी उन्होंने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार(8 नवंबर) को पांचवां टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने मार्श से वो बड़ा सवाल पूछ दिया, जिस पर चर्चा काफी समय से चल रही थी।
गिलक्रिस्ट ने मार्श से पूछा कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कौन करेगा वे खुद या फिर पैट कमिंस? सवाल सुनते ही मार्श एक पल के लिए बिना जवाब के खड़े रह गए। हालांकि, उन्होंने तुरंत कहा कि वे ही ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे।
गिलक्रिस्ट ने कहा, कौन लीड करेगा? आप या पैट? अगर पैट कमिंस फिट हुए तो क्या वह कप्तानी करेंगे या आप इसे जारी रखेंगे?rdquo; इस पर मार्श ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, गुड क्वेश्चन गिलीhellip; मुझे लगता है मैं ही रहूंगा।rdquo; गिलक्रिस्ट ने फिर पूछा, मतलब आप ही ऑफिशियल टी20 कप्तान हैं? पैट कमिंस आएंगे तो वह आपके अधीन खेलेंगे?rdquo; मार्श ने दोबारा पुष्टि करते हुए कहा, मुझे ऐसा ही लगता है।rdquo; बातचीत के अंत में गिलक्रिस्ट ने कहा, क्लैरिफाइ करने के लिए शुक्रिया।rdquo; अब ये केवल मार्श का मजाक था, या फिर पुष्टि ये तो समय आने पर ही पता लगेगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसी बीच मार्श ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम काफी सेट है और BBL में प्रदर्शन का चयन पर बहुत बड़ा असर नहीं पड़ेगा। BBL खिलाड़ियों के लिए मज़े लेने और अपनी लय पाने का मंच होगा।
You may also like

राज्य स्तरीय अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप , प्रतियोगिता के पहले दिन छाए शिमला और मंडी के शटलर

जिला जम्मू सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन, तेजस्वी क्लब रहा विजेता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 10 नवम्बर को कोहिमा में करेंगे सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन का उद्घाटन

भारत केˈ वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी का डंका दुनियाभर में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे﹒

सुबह उठतेˈ ही खाएं ये 2 सुपरफूड, बीमार होने का डर खत्म!﹒




