टी20 क्रिकेट में भारत की धमाकेदार फॉर्म और लगातार जीतों के बीच रविचंद्रन अश्विन ने दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन पर आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हर टीम अपनी खास रणनीति बनाएगी। अश्विन का मानना है कि विपक्षी टीमें सिर्फ जसप्रीत बुमराह को संभालने का प्लान नहीं बनाएंगी, बल्कि ये दोनों खिलाड़ी भी विरोधियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब कुछ ही समय बचा है और टीम इंडिया इस फॉर्मेट में अपनी बादशाहत बनाए हुए है। 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने एशिया कप 2025 भी बिना हारे जीता और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी चौथा मुकाबला 48 रन से अपने नाम कर 2-1 से बढ़त बना रखी है।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में विपक्षी टीमें सिर्फ जसप्रीत बुमराह को लेकर ही रणनीति नहीं बनाएंगी, बल्कि दो और भारतीय सितारे होंगे जो विरोधियों की प्लानिंग का सबसे अहम हिस्सा बनेंगे वो हैं अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा,अब तक मैं कहता था कि बुमराह को संभालना ही सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन अब जो मैं देख रहा हूंhellip; टीमें अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती पर भी प्लान बनाएंगी। अगर किसी टीम को भारत को हराना है तो इन दो खिलाड़ियों को रोकना ही पड़ेगा।rdquo;
अश्विन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में अभिषेक के खिलाफ एक खास रणनीति अपनाई थी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रखना और गति में लगातार बदलाव करना। इससे अभिषेक को अपनी स्विंगिंग बैट-आर्क का इस्तेमाल करने में मुश्किल हुई। उन्होंने आगे कहा,अभिषेक पावरप्ले में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें धीमी गेंदें, वाइड लाइन और बिना स्टंप पर गेंद फेंके रोकने की कोशिश की। यही प्लान टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखेगा।rdquo;
इसी तरह अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती को भी अगला बड़ा टारगेट बताया। उन्होंने कहा, जितना मैंने देखा है, टीमें वरुण को समझ नहीं पा रही हैं। टिम डेविड जैसे दिग्गजों को भी मुश्किल होती हुई दिखाई दी। टीमें वरुण को पढ़ने की कोशिश में बड़ी गलती कर बैठती हैं और यही भारत के लिए बड़ा फायदा है।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड कप साइकिल में अभिषेक शर्मा भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं 989 रन, जबकि वरुण चक्रवर्ती 22 मैचों में 43 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज हैं। टीमें अब से ही 2026 वर्ल्ड कप के लिए प्लानिंग शुरू कर चुकी हैं, और अश्विन की भविष्यवाणी के मुताबिक, अभिषेक और वरुण आने वाले समय में भारत की जीत की कुंजी साबित हो सकते हैं।
You may also like

भैंसे 'शेरा' के जन्मदिन पर अमरोहा के सुनगढ़ गांव में दावत, जमकर हुआ नाच-गाना, ग्रामीणों ने ली सेल्फी

Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी का सेक्सी डांस देख आप भी दे बैठेंगे दिल, वीडियो हुआ वायरल

पीएम मोदी का वाराणसी पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया

प्रत्येक टीम द्वारा IPL ऑक्शन में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

IND-A Vs SA-A: आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी, इंडिया ने दूसरी पारी में बनाई 112 रन की बढ़त





