Alana King Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज़ अलाना किंग (Alana King) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (AU-W vs SA-W) के 7 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ अलाना किंग ने एक 43 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इंदौर के मैदान पर अलाना किंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 18 रन देकर 7 विकेट झटके। उन्होंने सुने लुस (06 रन), एनेरी डर्कसन (5 रन), मारिजाने कैप (00 रन), सिनोला जाफ्टा (29 रन), क्लो ट्राईऑन (00 रन), नादन डी क्लार्क (14 रन), और मसबत क्लास (4 रन) का विकेट चटकाया। इसी के साथ अब अलाना किंग वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में 7 विकेट लेने का कारनामा किया हो। इतना ही नहीं, ये भी जान लें कि अलाना किंग ने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी जैकी लॉर्ड (साल 1982 में भारत के खिलाफ 10 रन देकर 6 विकेट) का 43 साल पुराना बड़ा महारिकॉर्ड तोड़ा और वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का बेस्ट बॉलिंग फीगर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। गौरतलब है कि अलाना किंग का ये स्पेल वुमेंस ODI का चौथा बेस्ट स्पेल है। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ही धाकड़ ऑलराउंडर एलिस पेरी को पछाड़ा है। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वुमेंस ODI में एक से ज्यादा फिफर (पांच या उससे ज्यादा विकेट) लेने वाली सिर्फ तीसरी खिलाड़ी भी बन गईं हैं। उन्होंने दूसरी बार ये कारनामा करके लिन फ़ुलस्टन और जेस जोनासन जैसे दिग्गजों की बराबरी की है। Alana King's unreal spell in #AUSvSA was one for the history books Read more https://t.co/IYo8COZMKz#CWC25 pic.twitter.com/xriLTsR2L5 — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 25, 2025 ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन ऑस्ट्रेलिया इलेवन: जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट। Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका इलेवन: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, मारिजाने कैप, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
You may also like

नीट एस्पिरेंट की कमरे में संदिग्ध हालत में मिली लाश

मानव अधिकार संगठनों ने कोलकाता में एसआईआर के खिलाफ निकाली विरोध रैली –

चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला` है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान

यूपी: लखनऊ में छात्रा के साथ गैंगरेप, नशीला पदार्थ देकर घिनौनी घटना को दिया अंजाम –

वनडे में 100 कैच लेने वाले सातवें भारतीय बने रोहित शर्मा, सूची में इन खिलाड़ियों का नाम





