साउथ अफ्रीका ने मसबत क्लास के स्थान पर अयाबांगा खाका को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया।
पाकिस्तानी टीम को इस विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश है। पाकिस्तान फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है।
इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 7 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद उसे भारत के विरुद्ध 88 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन से शिकस्त झेली। इसके बाद बारिश के चलते इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले बेनतीजा रहे।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। यह टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध लगातार चार मुकाबले जीते।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा। साउथ अफ्रीकी टीम 23 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 6 ही मैच जीते। इस बीच एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। यह टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध लगातार चार मुकाबले जीते।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल।
Article Source: IANSYou may also like
अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने डेब्यू टेस्ट में 7 विकेट झटककर रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले एशियाई पेसर
रेलवे टिकट कालाबाजारी के आरोप में आरपीएफ ने किया एक को गिरफ्तार
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी