India vs Australia ODI and T20I 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर से होगी, पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज। रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी है औऱ वह एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में एक ओवर डालने के बाद से टीम से बाहर हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने दावा किया है कि हार्दिक को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरने के लिए चार सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम को अभी हार्दिक पर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है और जिसके बाद उन्हें लेकर तस्वीर स्पष्ट होगी।
अगर हार्दिक समय रहते ठीक हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 इंटनरनेशनल सीरीज के कुछ मैच खेल सकते हैं। वनडे सीरीज हार्दिक की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
बता दें कि हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल का हिस्सा नहीं थे, उनकी जगह टीम में रिंकू सिंह को जगह मिली थी। एशिया कप में उन्हें 4 विकेट हासिल किए थे और तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाया। वहीं बल्लेबाजी में मिले मौकों में उन्होंने कुल 48 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
You may also like
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Trump के शांति दूत बनने के जतन के बीच भारत उठा रहा है ये बड़ा कदम, अमेरिकी राष्ट्रपति को लग सकता है झटका
पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी और वेदांद त्रिवेदी के शतक के सामने कांगारुओं ने टेक दिए घुटने, पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता
राजमा खाने से होते है ये` 17` बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ