कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अगर स्मृति मंधाना 35 रन बना लेतीं, तो महिला क्रिकेट इतिहास में वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन जातीं। मंधाना यह मौका चूक गईं। वह 23 रन बनाकर आउट हो गईं।
मंधाना 2025 में वनडे में 959 रन बना चुकी हैं। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 12 रन और बना लेतीं, तो उनका कुल स्कोर 971 रन हो जाता और वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन जातीं।
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ब्लेंडा क्लार्क के नाम है। क्लार्क ने 1997 में 970 रन बनाए थे।
मंधाना 2025 में वनडे में 959 रन बना चुकी हैं। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 12 रन और बना लेतीं, तो उनका कुल स्कोर 971 रन हो जाता और वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन जातीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreस्मति मंधाना का वनडे करियर बेहतरीन रहा है। 2013 में डेब्यू करने के बाद से 110 वनडे मैचों में 13 शतक और 32 अर्धशतक की मदद से मंधाना ने 4,919 रन बनाए हैं। मंधाना महिला क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं। मंधाना भारत की तरफ से वनडे में न सिर्फ महिला बल्कि ओवर ऑल सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज में उन्होंने 50 गेंद पर शतक लगाया था। विराट कोहली के नाम 52 गेंद में वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
Article Source: IANSYou may also like
महिला वर्ल्ड कप: भारत के 247 रन के जवाब में पाकिस्तान के तीन विकेट गिरे
गूगल पर खूबसूरत दुल्हन ढूंढ़ते हुए दिल्ली` से मध्य प्रदेश पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा
थाइशान माउंटेन पर्यटन स्थल ने 2025 के अपने 70 लाखवें भाग्यशाली पर्यटक का स्वागत किया
डिजिटल क्रांति: सिंधिया ने स्वदेशी 4जी, 5जी और एआई मिशन की उपलब्धियों का किया बखान
लखनऊ-दिल्ली वालों, ध्यान दें! सफर पर निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, वरना घंटों जाम में फंस सकते हैं