एशिया कप 2025 के इंडिया-पाक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया। पांड्या ने पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजकर ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब तक सिर्फ अर्शदीप सिंह के पास था। इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने यूएसए के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। पांड्या के इस रिकॉर्ड से मैच की शुरुआत ही भारत के पक्ष में हो गई।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया। पांड्या ने पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। बुमराह ने कैच लपककर इस रिकॉर्ड को और भी यादगार बना दिया। भारत की ओर से यह कारनामा करने वाले पांड्या दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए के खिलाफ न्यूयॉर्क में ऐसा किया था।
पाकिस्तान की पारी की बात करें तो टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी टिक नहीं पाया। साहिबजादा फरहान ने जरूर 44 गेंदों पर 40 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष दिखाया, जबकि शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रन की तूफानी पारी खेली। फखर जमान ने भी 17 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर फिर साबित किया कि क्यों उन्हें स्पिन का मास्टर कहा जाता है। अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट झटके। बुमराह ने 2 और पांड्या ने 1 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान की टीम 127 रनों पर सिमट गई और अब भारत को जीत के लिए 128 रनों की दरकार है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
You may also like
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर
बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 की मौत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, नेता बोले, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा