अगली ख़बर
Newszop

मोहम्मद कैफ पर उबले जसप्रीत बुमराह, सरेआम बोल दिया गलत

Send Push
image

एशिया कप 2025 में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बयान दिया जिसे लेकर किसी और ने तो क्या सफाई देनी थी खुद बुमराह ने ही जवाब दे दिया। बुमराह के जवाब ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है क्योंकि अक्सर वो किसी भी विवाद या ऐसे बयानों पर पलटवार करने से बचते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

एशिया कप में भारत द्वारा बुमराह के इस्तेमाल का विश्लेषण करते हुए कैफ ने सुझाव दिया कि येतेज गेंदबाज खुद को चोटों से बचाने के लिए जानबूझकर डेथ ओवरों से बच रहा है। जैसे ही कैफ का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो बुमराह ने भी एक्स पर इस दावे का खंडन करते हुए साफ कर दिया कि कैफ का विश्लेषण गलत था और येपहली बार नहीं है जब वोउनके बारे में गलत थे।

कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा,रोहित की कप्तानी में बुमराह आमतौर पर 1, 13, 17, 19 ओवर फेंकते थे। सूर्या की कप्तानी में, एशिया कप में, उन्होंने शुरुआत में तीन ओवर का स्पेल फेंका। चोट से बचने के लिए, बुमराह इन दिनों अपने शरीर के वार्म-अप के दौरान गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। बाकी 14 ओवरों में बुमराह का एक ओवर बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी राहत है। वर्ल्डकप में मजबूत टीमों के खिलाफ, येभारत को नुकसान पहुंचा सकता है।

कैफ के इस पोस्ट पर पलटवार करते हुएबुमराह ने लिखा, पहले भी गलत और अबफिर से गलत।

Jasprit Bumrah addressed former cricketer Mohammad Kaifs recent remarks regarding his fitness, calling them inaccurate in a post on X! pic.twitter.com/uAQhm45jRA

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 25, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

अगर एशिया कप में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेलना होगा जो बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का भी अच्छा मौका होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें