हर लड़का-लड़की अपनी शादी के सपने संजोता है. विवाह को लेकर खास प्लानिंग होती है और भविष्य को लेकर अपने-अपने ख्वाब होते हैं. अगर शादी लव मैरिज हो तो बात ही अलग होती है. प्यार में न जाति देखी जाती और न ही उम्र की कोई सीमा होती है. अब ऐसा ही मामला एक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां एक साली को अपनी डबल उम्र के जीजा से प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उसने न तो अपनी बहन के बारे में सोचा और न ही समाज के बारे में. दोनों ने शादी कर ली. अब जीजा-साली की जोड़ी का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो इंस्टाग्राम के mediamunchofficial पेज पर साझा किया गया है. वैसे यह साफ नहीं है कि ये कपल कहां का रहने वाला है. मगर, बात करने के तरीके से यूपी के किसी गांव के रहने वाले लग रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग दिखने वाला जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आ रहे हैं. जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है. दोनों कैमरे के सामने बिना डरे- बिना झिझक के अपनी बात बताते दिखे. साली गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में काफी शांत अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है.
वीडियो में साली बड़ी बेबाकी से कहती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी. उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी. धीरे-धीरे आते-जाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें भी. और देखते ही देखते नजदीकियां कुछ इतनी बढ़ गईं कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं. बस फिर हम दोनों ने शादी कर ली. एक अन्य वीडियो में साली कहती है कि आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे. मगर, मेरी नजर में यह बहुत स्मार्ट हैं.
https://www.instagram.com/reel/DOzq7Irkngb/?igsh=MWYzaDRqcndjMjdzMw==
अब आ रहे ऐसे कमेंट
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, दीदी की तबियत ठीक हुई या नहीं? तो किसी ने मजाक में कहा, दीदी का चूल्हा फूंकते-फूंकते दूल्हा ही फूंक दिया. एक अन्य यूजर ने कहा, बाबू मोशाय, प्यार तो अंधा होता है. एक शख्स ने तो साली की उम्र पर ही सवाल उठा दिया. कहा कि जीजा 55 साल का और साली 18 साल की बात कुछ हजम नही हुई..तो इसकी बडी बहन कितने साल की होगी… एक यूजर ने कहा कि इसे कहते हैं उम्र 55 की और दिल बचपन का… चाचा की तो लॉटरी लग गई.
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

खगड़िया का किंग मेकर होगा' कौन, निर्दलीय पलटेगें बाजी ? क्या कहता है जातीय समीकरण और जनता का मूड ?




