महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 339 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत की जीत की हीरो जेमिमाह रही. जिन्होंने 127 रन की नाबाद पारी खेली.
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की पारी खेली.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फ़ीबी लिचफ़ील्ड 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली.
लिचफ़ील्ड की पारी में तीन छक्के और 17 चौके शामिल रहे. वहीं भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
जेमिमाह और हरमनप्रीत ने रचा इतिहास339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. शेफाली वर्मा दूसरे ओवर में ही 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं.
इसके बाद स्मृति मंधाना ने जेमिमाह के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति भी 24 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं.
इसके बाद जेमिमाह ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने ना सिर्फ अपने अर्धशतक पूरे किए बल्कि रनों की गति को भी धीमा नहीं होने दिया.
जेमिमाह ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 65 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की.
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई. हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर शतक पूरा नहीं कर पाईं और 89 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं.
लेकिन जेमिमाह अंत तक डटी रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटीं. जेमिमाह ने 134 गेंद में 127 की नाबाद पारी खेली. जेमिमाह की पारी में 14 चौके शामिल रहे.
दीप्ति शर्मा ने 24, ऋचा घोष ने 26 और अमनजोत कौर ने 15 रन की नाबाद पारी खेलकर इस जीत को मुमकिन कर दिखाया.
भारतीय महिला टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारतीय टीम 2005 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी.
हालांकि पहले दोनों बार भारतीय महिला टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में निराशा ही हाथ लगी है.
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले बल्लेबाजीनवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. छठे ओवर की पहली गेंद पर क्रांति गोड ने अलिसा हीली को बोल्ड किया. हीली ने पांच रन बनाए.
लेकिन इसके बाद लिचफ़ील्ड और एलिस पेरी ने मोर्चा संभाला. लिचफ़ील्ड ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हालांकि जब वो 119 रन बनाकर खेल रही थीं तो उन्हें अमनजोत कौर ने बोल्ड कर दिया.
लिचफ़ील्ड और पेरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद एलिस पेरी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाई.
एलिस पेरी ने 77 रन की पारी खेली. उन्हें राधा यादव ने बोल्ड किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
लेकिन ऐश्ली गार्डनर ने 46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. ऐश्ली गार्डनर ने रन आउट होने से पहले 45 गेंद में 63 रन की पारी खेली.
श्री चरणी और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले. वहीं क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला.
अब दो नवंबर को फाइनल में भारत की मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में ही खेला जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
 - Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर बरसे प्रशांत किशोर
 - Rare Earth Magnets: चीन ने खोला 'चुंबक' का ताला... ग्रीन सिग्नल से भारत को लाइफलाइन, इस मेहरबानी के मायने समझिए
 - दुनिया के इस देश पर अल कायदा का होगा कब्जा, कई देशों की सांसें अटकीं, अपने नागरिकों से बोले- तुरंत वापस लौटें
 - कल का मौसम 01 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में धुंध के साथ धूप की दस्तक... यूपी, पंजाब, हरियाणा में बढ़ेगा ठंड का अहसास, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
 - MP Foundation Day: 70 साल का हुआ मध्य प्रदेश, अब निवेश-नवाचार के संकल्प का अभ्युदय





