राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों को ई-ग्राम प्रभारी नियुक्त करने के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के अनुसार बूंदी ब्लॉक के शिक्षकों को ई-ग्राम प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि वर्तमान में विद्यालय में नया सत्र शुरू हो चुका है और विद्यालयों में प्रवेशोत्सव, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, शाला दर्पण ऑनलाइन कार्य, हरयाळो राजस्थान आदि कार्य संचालित हो रहे हैं, ऐसे में शिक्षक शिक्षण कार्य कैसे कर पाएंगे।
संगठन के जिला मंत्री राकेश शर्मा ने बताया कि जिले में अधिकांश शिक्षकों को निर्वाचन विभाग द्वारा बूथ लेवल अधिकारी के कार्य में पहले ही लगाया जा चुका है और अब यदि ई-ग्राम प्रभारी का कार्य भी शिक्षकों से कराया जाएगा तो विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी। ई-ग्राम प्रभारी में महिला शिक्षकों के साथ ही पदस्थापन स्थल से अन्य राजस्व ग्रामों में भी पुरुष शिक्षकों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ज्ञापन के दौरान जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, जिला सभा अध्यक्ष अनिल सामरिया, पुरुष उपाध्यक्ष रामराज मीना, महिला मंत्री पूजा कंवर, सह सचिव अभिषेक गौतम, प्राथमिक सचिव पुष्पेंद्र सिंह, संस्कृत सचिव शिवराज शर्मा, सदस्य वरिष्ठ शिक्षक हनुमान, उपाध्याय शारीरिक शिक्षक सदस्य लक्ष्मीकांत शर्मा, ओमप्रकाश राठौड़, शहर उपशाखा अध्यक्ष मूलशंकर शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष वैभव शर्मा, के पाटन अध्यक्ष अंकित गौतम, मंत्री मनोज शर्मा, मनोज जैन, पूरण सिंह, पृथ्वी सिंह राजावत, बुद्धिप्रकाश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
You may also like
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, 'खेल और कला सीमाओं से परे'
मप्रः आवश्यक भूमि दस्तावेज नहीं होने पर 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द