
देहरादून। विरासत महोत्सव-2025 के दूसरे दिन रविवार को विंटेज कार और दुपहिया वाहनों की रैली में 1928 से 1980 तक यानी सात दशक से भी पुराने कार ओर स्कूटर वाहनों की रैली निकली। यह विंटेज कारें और दोपहिया वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें आजादी से भी पहले की कारें देखने के लिए लोग उत्साहित दिखे।
रैली में 30 चौपहिया जबकि 61 दोपहिया शामिल रहे। विरासत का संगम भारतवासियों के साथ ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी आकर्षण का केन्द्र है क इसी ऐतिहासिक रिश्ते को कायम रखते हुए आज विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें दशकों पुराने 60 दुपहिया एवं 30 बूढ़ी कारों ने लोगोें को आकर्षित किया। रविवार को ओएनजीसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से टिहरी गढ़वाल की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने विंटेज कारों और दोपहिया वाहनों की रैली को झंडी दिखाकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया।
You may also like
टोमेटो फ्लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
वो रात जब अमेरिकी पायलट बने ईरान के खिलाफ़ इसराइल की ढाल
सरकार ने झालावाड़ दुखांतिका के बाद भी कोई सबक नहीं लिया: Dotasra
Karwa Chauth Gifts Ideas: सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे तो बीवी को दें ये शानदार गैजेट्स, हो जाएगी खुश
बिग बॉस 19: अमाल मलिक ने गौरव खन्ना को बताया चालाक, इंट्रेस्टिंग प्रोमो आया सामने