
पटना। भारत ने रविवार 28 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप टी-20 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश सहित विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस जीत पर आज पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है।
एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने थीं, और जीत हमारी हुई।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने कहा कि भारत को जीत की हार्दिक बधाई। जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- बेशक पाकिस्तान के साथ खेलना हमारा एजेंडा नहीं था। बल्कि पाकिस्तान को यह बताना था कि जमीन से लेकर आसमान तक, सड़क से लेकर समुदर तक, बार्डर से लेकर खेल के मैदान तक, हम चैंपियन थें और चैंपियन ही रहेंगें। बधाई हो मेरे शेरों,बधाई टीम इंडिया।
You may also like
अनूपपुर: दुर्गा पंडाल के पास मिला मांस का टुकड़ा, कोतमा में मचा बवाल
उत्तर प्रदेश में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची
पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, वीडियो हुआ वायरल
यूपी में पति पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो बनाकर किया था निर्वस्त्र
लखनऊ में पिज्जा डिलीवरी बॉय पर महिला का हमला, वीडियो हुआ वायरल