डेहरी आन सोन: बिहार में रोहजतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के सासाराम -आरा पथ के गंगहर टोला के पास सोमवार देर रात टेंपो और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई । दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । सभी सासाराम से बिक्रमगंज की ओर लौट रहे थेlघायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार गंगहर टोला के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो सीजी 04 एम के 0101 ने सासाराम से बिक्रमगंज जा रहे टेंपू बी आर 24 पीए 8788 में जबरदस्त टक्कर मार दीl टककर में टेम्पू बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयाl
सड़क दुर्घटना में टेमो सवार आशीष केशरी( 25 वर्ष) पिता स्व ललन प्रसाद केशरी ग्राम केशरवानी मोहल्ला थाना नोखा,श्रीकांत प्रसाद (45 वर्ष )पिता दीनानाथ राम ग्राम करमैनी खुर्द थाना विक्रमगंज व साहिल गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता ग्राम सिमरी मलियाबाग थाना दावथ कि घटनास्थल पर मौत हो गईl जबकि विश्वास कुमार पिता फुलेंद्र प्रसाद ग्राम करमैनी खुर्द थाना विक्रमगंज व बिरजू कुमार पिता अशोक प्रसाद ग्राम बुढ़वल थाना काराकाट दोनों बुरी तरह घायल हो गएl घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार के अनुसार पुलिस ने तीनों मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया गया हैl जख्मी का इलाज चल रहा हैl घटना के बाद स्कार्पिओ सवार फरार हो गए हैl पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है l
You may also like
Heather Knight और Charlie Dean ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड
आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व महामंडलेश्वर को नोएडा से किया गिरफ्तार
IND vs WI 2025: दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली स्थित अपने आवास पर टीम इंडिया का डिनर होस्ट करेंगे
मध्य प्रदेश में चिल्लर से बाइक खरीदने की अनोखी कहानी
सुबह की लार के अद्भुत लाभ: जानें कैसे करें इसका उपयोग