पटना। बिहार चुनाव के बीच गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। महीने के पहले दिन कई नियमों में बदलाव होता है। गैस सिलेंडरों के भी नए रेट जारी होते हैं। इसी कड़ी में आज यानी 1 नवंबर को देशभर में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए। बिहार चुनावी माहौल के बीच कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की है। दिल्ली में अब सिलेंडर ₹1590.50 का मिलेगा, पहले ₹1595.50 था। कोलकाता में कीमत ₹1700.50 से घटकर ₹1694 हो गई है। मुंबई में सिलेंडर ₹1542 में मिलेगा, जो पहले ₹1547 का था। चेन्नई में अब कीमत ₹1750, पहले ₹1754.50 थी। यानी उपभोक्ताओं को 5 से 6.50 रुपये तक की राहत मिली है। पिछले एक साल में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 200 रुपये से अधिक की कमी आई है। 1 नवंबर 2024 को दिल्ली में इसकी कीमत ₹1802 थी, जो अब घटकर ₹1590.50 रह गई है।
14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के अनुसार, आज देश के प्रमुख शहरों में दाम इस प्रकार हैं दिल्ली में ₹853, मुंबई में ₹852.50, लखनऊ में ₹890.50, पटना में ₹951, कारगिल में ₹985.50,पुलवामा में ₹969, बागेश्वर में ₹890.50।
देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें एक समान नहीं होतीं। कुछ जगहों पर 900 रुपये से कम तो कुछ शहरों में इससे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। इसके पीछे कई कारण हैं जैसे हर राज्य में वैट (Value Added Tax) की दर अलग होती है। कुछ राज्य LPG पर अतिरिक्त उपकर भी लगाते हैं, जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं। रिफाइनरी या गैस डिपो से दूर-दराज इलाकों तक सिलेंडर पहुंचाने में ज्यादा खर्च आता है। पहाड़ी या ग्रामीण क्षेत्रों में यही लागत कीमतें बढ़ाने का प्रमुख कारण बनती है। डीलर मार्जिन, भंडारण लागत और स्थानीय नियमों के चलते भी रेट में अंतर रहता है।बड़े शहरों में वितरण व्यवस्था बेहतर होती है, जिससे लागत घटती है। वहीं, छोटे कस्बों या कठिन भौगोलिक इलाकों में गैस पहुंचाने की लागत अधिक होती है।
You may also like

अचानक से पहुंचे थे पुलिस कमिश्नर...ड्यूटी प्वॉइंट से गायब मिले 63 पुलिसकर्मी तो कर दिया लाइन हाजिर

मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाके के बाद लगी आग, 22 लोगों की गई जान; 12 घायल

India Vs SA Free Live Match: फ्री में ऐसे देखें ICC महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल! Jio इन यूजर्स को दे रहा खास सुविधा

“घरˈ पर आटा ही नहीं है” टीचर ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे﹒

'मैं जो हूं, आपकी वजह से हूं', बर्थडे पर माता-पिता को याद कर इमोशनल हुईं ईशा देओल





