जयपुर। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। राज्य में पिछले दो दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है।
शुक्रवार को प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। नागौर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर समेत कई शहरों में सीजन की सबसे ठंडी रात रही।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में सुबह और शाम के समय उत्तरी हवाओं का प्रभाव ज्यादा रहा। नागौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। अजमेर में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही, यहां तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते राजस्थान में आसमान पूरी तरह साफ हो गया है। प्रदूषण का स्तर गिरने से मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह से ही धूप तेज रही और दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई।
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.3, फलोदी में 31.8, बीकानेर में 30.8, जोधपुर में 30.6, पिलानी में 30.5 और टोंक में 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा। शेष अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में रात का तापमान गिर सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।
You may also like

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का जलवा, झटका खाकर भी शुक्रवार को 'बाहुबली द एपिक', 'थामा', 'दीवानियत', सबको पछाड़ा

भैया-भौजी राम-राम... बढ़ती ठंड के बीच गांवों में प्रधानी की गर्मी बढ़ती जा रही, सुबह-शाम प्रत्याशी ले रहे हालचाल

Dhruv Jurel के बैक-टू-बैक शतकों ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चयन के मौके मजबूत किए

19 साल के Lhuan-dre Pretorius ने की Haris Rauf की सुताई, पहले ही ओवर में ठोके 3 चौके; देखें VIDEO

असम से शुरू हुआ पवित्र नगर कीर्तन पहुंचा श्री अकाल तख्त साहिब, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत





